Rumaniyat Bhari Romantic Shayri

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले न चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या न कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या न रहे..




अगेर ज़िन्दगी में जुदाई नहोती

अगेर ज़िन्दगी मे जुदाई न होती
तो कभी किसी की याद आई न होती
साथ ही गुज़रता हेर लम्हा तो शयेद
रिश्तों में यह गहराई न होती






अपनों से दूर होना मज़बूरी होतीहै

अपनों से दूर होना मज़बूरी होती है
हकीक़त की दुनिया जरुरी होती है
कौन सि हसरत है जो सपनो से पूरी होती है
अपने न हो तोह हेर खुशी अधूरी होती है









न मैं तुम्हे खोना चाहताहू

न मैं तुम्हे खोना चाहता हु
न तेरी याद में रोना चाहता हु
जब टक जिन्दगी है मैं हमेसा तुम्हारे साथ रहूँगा
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हु.






No comments :

BEST WHATSAPP JOKES

HINDI CHUTKULE SEXY WHATSAPP