फर्क सिर्फ इतना सा था

तेरी डोली उठी ,
मेरी मय्यत उठी
फूल तुझ पर भी बरसे ,
फूल मुझ पर भी बरसे ,
फर्क सिर्फ इतना सा था
तू सज गयी ,
मुझे सजाया गया ,
तू भी घर को चली ,
मैं बी घर को चला ,
फर्क सिर्फ इतना सा था ,
तू उठ के गयी ,
मुझे उठाया गया ,
महफ़िल वहां भी थी ,
लोग यहाँ भी थे ,
फर्क सिर्फ इतना सा था ,
उनका हसना वहां ,
इनका रोना यहाँ ,
क़ाज़ी उधर भी था , मोलवी इधर भी था ,
दो बोल तेरे पड़े , दो बोल मेरे पड़े ,
तेरा निकाह पड़ा , मेरा जनाज़ा पड़ा ,
फर्क सिर्फ इतना सा था ,
Tujhe अपनाया गया ,
मुझे दफनाया गया ...

No comments :

Post a Comment

BEST WHATSAPP JOKES

HINDI CHUTKULE SEXY WHATSAPP