Nonveg And Sardar

अंग्रेजो का एक महीने का
त्योहार चल रहा था
जिसमे वो
NON VEG नही खाते थे.

उनके मौहल्ले मे एक सरदार जी रहते थे,
जो हर रोज चिकन बनाकर खाते थे.
चिकन की खुशबू से परेशान होकर
अंग्रेजो ने अपने पादरी से शिकायत की.

पादरी ने सरदार जी को कहा
कि
तुम भी ईसाई धर्म स्वीकार कर लो,
जिससे किसी को आपसे कोई
समस्या ना हो.

हमारे सरदार जी मान गए.

तो पादरी ने सरदार जी पर
Holy water छिडकते हुए कहा

"You born as a "SIKH"
but Now you are a "Christian"

अगले दिन फिर सरदार जी के घर से
चिकन की खुशबू आई तो सब अंग्रेजो ने
पादरी से उसकी फिर शिकायत की.
अब पादरी अंग्रेजो को साथ लेकर
सरदार जी के घर मे गए तो देखा,
सरदार जी चिकन पर
Holy Water छिडक रहे थे
और कह रहे थे,

"You born as "Chicken"
but
Now you are "Potato"

(धर्म परिवर्तन करने वाले और
करवाने वाले लोगो को इस बात से
सबक लेना चाहिए)
सरदार जी के लिए एक
लाइक  करना तो बनता है

No comments :

Post a Comment

BEST WHATSAPP JOKES

HINDI CHUTKULE SEXY WHATSAPP