-------------
मोनी के चिल्ला-चिल्लाकर बोलने पर उसकी मां ने कहा- तुम इतना शोर क्यों मचा रही हो। देखो सोनू भी तो तुम्हारे साथ खेल रहा है, पर उसकी आवाज नहीं आती।
मोनी ने जवाब दिया- मां! हम घर-घर खेल रहे हैं, जिसमें सोनू पिता बना है और मैं मां बनी हूं।
चुन्नु (मुन्नु से)- क्या तुम्हारे पापा सचमुच बहुत पैसे वाले हैं?
मुन्नु (चुन्नु से)- पूछो मत, उनका एक-एक दांत सोने का है।
चुन्नु- फीर तो अपना सिर तिजोरी मेंरखकर सोते होंगे।
मां (सोनू से)- बेटे आज तुमने स्कूल में क्या सीखा?
सोनू (मां से)- आज मैंने यह सीखा की दूसरे सभी बच्चों को मां-बाप से जेबखर्च मीलाता है, जबकी मुझे नहीं मीलता।
सोनू (पिता से)- हमारे पड़ोसी बड़े गरीब लगते हैं।
पीता (सोनू से)- तुम ऐसा कैसे कह सकते हो?
सोनू- उनके बच्चे ने सीर्फ एक चवन्नी नीगली थी और उसकी मां ने रो-रोकर बुरा हाल कर लीया।
---------------------------------------------
No comments :
Post a Comment