Hindi Doctor Patient Nurse Jokes

पेशेंट:- डॉक्टर साहब, मुझे भूल जाने की बिमारी है 


डॉक्टर:- आप को ये बिमारी कब से है? 


मरीज़:- कौन सी बिमारी. . . 

डॉक्टर ने उसे कुछ दवा पेपर पर लिख कर दे दी

कुछ समय बाद---- 

मरीज़:- डॉक्टर साब ये दवाई तो कहीं से नही मिल रही


डॉक्टर:- ओ हो.. दवाई लिखना तो मैं भूल ही गया, ये तो हमारा सिग्नेचर है!



*************************

आदमी:- मैने बोहुत दिनसे सिगरेट छोड़ने के लिए कोशिस करता रहा मगर कुछ नही होता.


डॉक्टर:- जल्दी पेट्रोल पंप पर कोई जॉब ले लीजिएगा.




*************************


एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी क्लासमेट को खून से एक खत देकर कहा,"इस खत का जवाब ज़रूर देना."


क्लासमेट ने उसे जवाब दिया,"तुम्हारा ब्लडग्रूप बी पॉज़िटिव है."

No comments :

BEST WHATSAPP JOKES

HINDI CHUTKULE SEXY WHATSAPP