जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते,
बरसों पहले छूटे रिश्ते !
Family को परिवार कर दिया,
"WhatsApp" ने कमाल कर दिया !!
स्कूल के सब यार मिल गए,
यादों के अम्बार मिल गए!
खुशियों भरा संसार कर दिया,
"WhatsApp" ने कमाल कर दिया !!
Sense of humour तेज हो गया,
भोंदू भी अंग्रेज हो गया !
Copy paste का जाल कर दिया,
"WhatsApp" ने कमाल कर दिया !!
पांचवी फ़ेल भी lawyer बन गया,
हर कोई क्रिकेट umpire बन गया !
संसद सा माहौल कर दिया,
"WhatsApp" ने कमाल कर दिया !
बीवी फोन में busy हो गई,
पति भी इसमें कहीं खो गए,
लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया
"WhatsApp" ने कमाल कर दिया
No comments :
Post a Comment