मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना
15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
16. शादी = बिना अपराध की सजा
17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..
आज का ज्ञान :-हरीबोल
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि.....
.
.
.
.
जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको...।
_________________________
: 1st Friend: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत
करती है !!
2nd Friend: मेरी भी पहले करती थी ,
अब नहीं करती .
1st Friend: तुमने क्या इलाज किया ?
2nd Friend: 1 दिन गुस्से में थी, मैंने
कह दिया कि -बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है .
बस वो दिन है और आज का दिन है ,
तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती JAAGO HUSBAND JAAGO
________________________
एक लड़का राम मंदिर गया और रोने लगा
हे राम...मेरी गर्लफ्रेंड खो गयी
रामजी बोले: पास वाले हनुमान मंदिर में जाके
F.I.R. दर्ज करवा
मेरी वाली भी उसी ने ढूंढी थी
________________________
:
पत्नी : डार्लिंग,
सुनते हो,..
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी ..
आपका एक दोस्त
मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..!!
पति : उस्मानभाई होगा...
पत्नी : आपने कैसे पहचाना..?
पति : वो साला
कबाड़ का व्यापारी है..!
.
No comments :
Post a Comment