मोहन (रामू से)- यार तुम्हारी पत्नीकी मौत का बड़ा अफसोस है। वैसे हुआ क्या था?
रामू (मोहन से)- गोली लगी थी माथे में।
मोहन- शुक्र कर ऊपर वाले का की आंख बच गई।
------------------------------------------------------------------------------------------
महीलाओं की पार्टी में यह सवाल पूछा गया- पूरी बांहों का स्वेटर तैयार करने में कीतना समय लगेगा?
उत्तर अलग-अलग था-
यदी प्रेमी का है तो तीन दीन में।
यदी पड़ोसन के पती का है तो तीन हफ्ते में।
यदी अपने पती का है तो कम-से-कम तीन महीने या उससे भी ज्यादा लग सकते हैं।
----------------------------------------------
No comments :
Post a Comment