kavi ke jute

एक कवी सम्मेलन में बड़ी संख्या में कवीगन पधारे थे।
समारोह की समाप्ती पर कवी स्टेज से नीचे उतर वहां रखे अपने जूते नीकालाकर पहनने लगे।
एक कवी महोदय को अपने जूते नहीं मील। उन्हें अपने जूते खोजते देखकरएक दूसरे कवी ने चुटकी ली- आप जूते ढूंढ रहे हैं या पसंद कर रहे हैं।
------------------------------------------------------------------------------------------------- महोदया, मैं संगीत का टीचरहूं।
मगर मैंने तो कीसी संगीत टीचर को नहीं बुलाया।
हां, मुझे आपके पड़ोसियों ने आपके पास भेजा है ताकी मैं आपको संगीत काअच्छा गयान करा सकूं।
मैं तो बीना टीचर के ही अच्छा अभ्यास कर रही हूं।
यह बात आप मुझसे नहीं अपने पदोसीयो से पूछीये की आप गायन का अभ्यास कर रही हैं या सत्यानाश।
----------------------------------------------

No comments :

BEST WHATSAPP JOKES

HINDI CHUTKULE SEXY WHATSAPP